Echo

शिमला में सड़क हादसा, एक व्यक्ति ने मौके पर तोड़ा दम ,एक गंभीर घायल

     शिमला जिला के उपमंडल ठियोग में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसा इतना भयंकर था कि सड़क हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे सिविल हस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
    
   सूचना के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम 5:00 के आसपास की बताई जा रही है ! जब एक हिमाचल नंबर की HP 07D 0272 कार नयागांव के समीप दुर्घटना का शिकार हो गई और मुख्य सड़क मार्ग से नीचे से जाने वाले लिंक रोड़ परलुढ़क गयी।  मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे सिविल हॉस्पिटल उद्योग में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत की नाजुकता को देखते हुए IGMC शिमला रैफर कर दिया गया है। 

     मृतक की पहचान  सुरेश कुमार पुत्र मोतीराम निवासी मोजा चमेच के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति बुद्धिराम पुत्र लच्छू राम मोजा चमेच के  रहने वाले के रूप में हुई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है।मृतक व्यक्ति का सिविल हस्पताल ठियोग में पोर्स्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोर्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।।       

Share:
Share:
Comment
  • author
    Maan Singh thakur

    Drive safely always

Leave A Comment