दर्दनाक सड़क हादसा : सीधी सड़क पर फिसली बाइक , एक युवक की मौत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है.
सूचना के अनुसार हमीरपुर जिले के अणु क्षेत्र में बाइक स्किड होने के चलते युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक जिला कांगड़ा के थुरल क्षेत्र का रहने वाला था।उसकी उम्र 27 वर्ष थी और युवक अपने पिता के साथ पक्का भरो में किराए के कमरे में रहता था. युवक किसी कंपनी में कार्यरत था, लेकिन वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. जबकि उसके पिता सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं. हादसे के दिन युवक बाइक पर सवार होकर अणु क्षेत्र से पक्का भरो की ओर जा रहा था. इस दौरान अणु के पास अचानक उसकी बाइक स्किड हो गई. जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत करार दिया.
उधर एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि "हमीरपुर के अणु में एक युवक की बाइक स्किड हो गई, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई थी और उसके कारण उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है."
Leave A Comment