रिफ्रेशमेंट मामले को राजनीतिक रंग देने का किया जा रहा प्रयासः नरेश चौहान
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने कहा है कि सीआईडी के रिफ्रेशमेंट मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। नरेश चौहान ने कहा कि यह पुलिस विभाग का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि यद्यपि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे और वहां पर उन्होंने विभाग की कार्यों की फीडबैक ली। लेकिन अब इस मामले को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है और इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है वह अति दुर्भाग्यपूर्ण है।
नरेश चौहान ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बैठक पर कहा कि हिमाचल के हित्तों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसको लेकर गम्भीर हैं और हिमाचल हित में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा कि जो गल्तियां उनके कार्यकाल के दौरान हुई उनमें सुधार होना चाहिए और इस मामले की गम्भीरता को समझते हुए विपक्ष को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए ना कि प्रदेश हित के कार्यों में बेवजह का अडंगा अड़ाना चाहिए।
नरेश चौहान कहा कि भाजपा आज नेतृत्वहीन और दिशाहीन हो गई है, जिस कारण वह अपनी प्राथमिकताएं तय नहीं कर पा रही है। भाजपा के भीतर वर्चस्व की जंग चल रही है, जिसे प्रदेश की जनता इन बाखूबी समझती है। उन्होंने भाजपा नेताओं को सलाह दी कि उन्हें प्रदेश हित के लिए सरकार के साथ मिल कर काम करना चाहिए।
Leave A Comment