हिमाचल की इस पंचायत में प्रधान समेत 5 वार्ड मेंबर सस्पेंड..
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया है,जिसमें पंचायत प्रधान और पांच वार्ड मैंबर सब सस्पेंड हो गए हैं... पंचायत के कार्य में से पूरे पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है.. आरोप है कि एक पंचायत के विकास कार्यों में 63 लाख रुपये से अधिक की अनियमितताएं पाई गई. भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला सामने आने के बाद संबंधित पंचायत प्रधान समेत पंचायत के 5 वार्ड सदस्यों को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है. एक ही पंचायत के एक साथ इतने पंचायत प्रतिनिधि सस्पेंड होने का यह पहला मामला माना जा रहा है..मामला सिरमौर जिले के विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत अश्याड़ी का है. पंचायत के विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के चलते इन सभी 6 जनप्रतिनिधियों पर सस्पेंशन कीगाज गिरी है.
प्रधान सहित सभी पांचों वार्ड सदस्यों पर वित्तीय अनियमितताओं बरतने के आरोप लगे हैं. इस संबंध में गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत डीसी सिरमौर को सौंपी दी थी. इस पर प्रारंभिक छानबीन का जिम्मा खंड विकास अधिकारी शिलाई को सौंपा गया. जांच के बाद 6 सितंबर 2024 को प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट प्रशासन को मिली. रिपोर्ट का गहनता से अवलोकन करने के बाद ग्राम पंचायत अश्याड़ी में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों में सरकारी धन राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया, जिसमें सीधे तौर पर पंचायत प्रधान को प्रथम दृष्टया में दोषी पाया गया.पंचायत प्रधान सहित वार्ड सदस्यों पर मनरेगा मद के तहत निर्माणाधीन मोक्षधाम टिंबी, निर्माणाधीन सिंचाई कूहल घराट, सामूहिक रास्ता, लिंक रोड़, एंबुलेंस लिंक रोड, भू-संरक्षण कार्य, वायर क्रेट निर्माण, चैकडैम जैसे कई कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं पाए जाने के बाद जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर ने पंचायत प्रधान व सभी 5 वार्ड सदस्यों को अपने कर्त्तव्यों के निवर्हन अवचार का दोषी पाए जाने पर सस्पैंड कर दिया है. इससे पहले सभी निलंबित जनप्रतिनिधियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब भी मांगे गए थे, जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.जिला पंचायत अधिकारी अभिषेक मित्तल ने इसकी पुष्टि की है.. उन्होंने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं के चलते अश्याड़ी पंचायत प्रधान अनिल कुमार सहित पंचायत के वार्ड नंबर-1 की सदस्य सुषमा देवी, वार्ड-2 सदस्य प्रदीप सिंह, 3 की सदस्य कमलेष देवी, 4 की सदस्य चंद्र कला और वार्ड-5 के सदस्य खजान सिंह को सस्पेंड किया गया है. पंचायत के विकास कार्यों में 63,81,310 रुपए की अनियमितताएं पाई गई है..
Leave A Comment