Echo

लेह लद्दाख में सीमाओं की सुरक्षा करते हिमाचल का लाल देश के लिए शहीद

  मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के वीर सपूत हवलदार सुखदेव सिंह देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए लद्दाख में शहीद हो गए. हालांकि शहादत किस तरह से हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सरकाघाट उपमंडल प्रशासन को सेना की तरफ से शहादत का पत्र सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. सरकाघाट के जमसाई गांव के जांबाज सपूत आर्मी की आर्टिलरी रेजिमेंट में पिछले 24 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे. उनकी शहादत से सरकाघाट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. मंगलवार को शहीद हवलदार सुखदेव सिंह का पूरे सैनिक सम्मान के साथ गांव जमसाई में अंतिम संस्कार किया गया और इसमें स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार सरकाघाट मुनीश कुमार मौजूद रहे.

 सेना की तरफ से आई यूनिट ने भी उन्हें अंतिम सलामी दी. इस अंतिम विदाई में भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर अपने इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. हवलदार सुखदेव सिंह अपने पीछे पत्नी अनिता देवी और एक बेटे को छोड़ गए हैं. सरकाघाट उपमंडल प्रशासन ने सेना की ओर से आए सुखदेव के शहीदी पत्र की पुष्टि की है.     

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment