Echo

गोबर खरीदने की तैयारी में सूक्खु सरकार, मंत्री ने एक और गारेंटी पूरी करने की भरी हामी

    हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार का  गारेंटी मॉडल इन दिनों देश भर में सुर्खियों में है । इस बीच हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अपनी छठी गारंटी पूरी करने जा रही है. हिमाचल सरकार जल्द ही किसानों से गोबर खरीदने वाली है. सरकार ने निजी कंपनियों के माध्यम से गोबर खरीद का निर्णय लिया है. कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने बताया कि टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,  जल्द ही सरकार इसकी प्रकिया शुरू करेगी

    आपको बता दें  विधानसभा से पहले, कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटी दी थी।। इसमें दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने का भी वादा किया गया था. हालांकि, दो साल होने को हैं, लेकिन यह गारंटी अब तक लागू नहीं हो पाई थी. अब सुक्खू सरकार के मंत्री ने कहा कि जल्द ही गोबर की खरीब शुरू होगी.

   कृषि एवं पशुपालन चन्द्र प्रो. चंद्र कुमार ने जल्द ही सरकार की एक और गारंटी पूरी होने का दम भरा और कहा कि गोबर खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही पशुपालकों से गोबर खरीद शुरू हो जाएगी. 

    हालांकि अब देखना होगी कि अन्य गारंटियों की तरह इस गारंटी में भी सरकार कुछ शर्तें लगाकर इसे लागू करती है फिर बिना किसी शर्त के गोबर खरीद की जाती है.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment