Echo

मायके से ससुराल के लिए निकली महिला पेड़ से लटकी मिली

    शिमला जिला के ऊपमंडल रोहड़ू में एक महिला के आत्महत्या का मामला सामने आया है । महिला शादीशुदा थी लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बात करती थी। परिजनों ने महिला के आशिक पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चिडग़ांव में लीलाकमणि ने शिकायत दी है कि  उसकी बड़ी बेटी रोजी देवी उम्र लगभग 28 साल ने आत्महत्या की है।महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसके आशिक ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी की शादी गुलट राम से हुई थी । 30 अक्टूबर को उनकी बेटी घास कटाने मायके आई हुई थी।  उसके बाद 1 नंवबर को रोजी वापिस अपने ससुराल के लिए निकली थी उन्होंने बताया कि उसका ससुराल करालाश में है लेकिन वह घर ( ससुराल ) नही पहुंची। मृतिका की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रोहड़ू क्षेत्र के ही एक युवक से बात करती थी और  उन्होंने शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी एक नवंबर को जब मायके से ससुराल के लिए निकली तो वह 1 और 2 नवंबर को उसके साथ ही थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बड़ियारा के पास मथरेट खड्ड में एक  से लटका हुआ मिला । उन्होंने दावा किया है कि वक्त व्यक्ति ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया है।

    उधर पुलिस ने महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 108 के तहत मुकद्दमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment