चिट्टे की ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक युवक की ड्रग्स की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। युवक ने दिवाली की शाम को नशे की ओवरडोज के चलते दम तोड़ दिया. उसे गंभीर हालत में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. डॉक्टरों द्वारा उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन सारी कोशिशों के बावजूद युवक की इमरजेंसी में मौत हो गई.
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम राहुल था और वो मात्र 24 साल का था. राहुल हमीरपुर जिले का ही रहने वाला था और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान चलाता था. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
Leave A Comment