देवभूमि में मजदूर का मर्डर , पुलिस ने गिरफ्तार किए चार लोग
शिमला जिला के रामुपर खंड की बाहली पंचायत में एक बिहारी मूल के व्यक्ति का मर्डर हो गया है। इस मामले में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला शुक्रवार देर रात का है। जबकि ये मामला शनिवार को सामने आया।
सूचना के अनुसार पुलिस के पास मामला सबसे पहले यह दर्ज हुआ कि बाहली पंचायत में चार युवकों ने शराब के ठेके में तोडफ़ोड़ की। इस बात की शिकायत ठेका संचालक ने पुलिस को दी। लेकिन इसके कुछ ही घण्टो के बाद पुलिस को एक सूचना मिली बाहली के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि जिन युवकों ने पहले ठेके में तोडफ़ोड़ की उन्हीें युवकों ने उस प्रवासी मजदूर के साथ लड़ाई की। अब ये जांच का विषय है कि प्रवासी की मौत उसी वक्त हो गई थी या फिर बाद में हुई।
सूत्रों का कहना है कि उन युवकों ने ठेके के बाहर पहले हवाई फायर भी किया। इस बीच वहां पर यह प्रवासी मजदूर भी था। जिसके बाद यह युवक उस प्रवासी मज़दूर से उलझ गए। बाहली में लड़ाई झगड़े का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां पर कई बार झगड़े हो चुके है। पुलिस चौकी यहां से 40 किमी दूर होने के कारण यहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं है। ये ही कारण है कि यहां पर शरारती तत्वों व अन्य हुडदंगियों के हौंसले बुलंद है। बताते चले कि नरैंण बाहली क्षेत्र में ये प्रवासी मजदूर के मर्डर का पहला मामला नहीं है। इससे पहले नरैंण पंचायत के तहत दलोग गांव में एक नेपाली मूल के युवक का मर्डर हुआ था। अब ये क्षेत्र में दुसरा प्रवासी मजदूर का मर्डर है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
Leave A Comment