Echo

सीएम सुक्खू दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार पहुंचे , करोड़ों की सौगातें दी

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज शिमला जिला के दुर्गम डोडरा क्वार क्षेत्र  पहुंचे , उन्होंने डोडरा क्वार क्षेत्र के लिए करीब 12 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए।  उन्होंने उत्तराखंड को जोड़ने के लिए  बैली ब्रिज के लिए साढ़े चार करोड़ प्रदान करने की घोषणा की, जिससे डोडरा-क्वार को 12 महीने क्नेकटिविटी मिलेगी। उन्होंने जिस्कून और जाखा के बीच बनने वाले दो पुलों को पूरा धन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लड़ोट से डोडरा-क्वार तक 50 किमी सड़क को अक्तूबर 2025 तक पक्का कर दिया जाएगा। साथ ही क्वार में बन रहे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि डोडरा में निर्माणाधीन स्कूल का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा और स्कूल में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही डोडरा क्वार में डॉक्टर और नर्सों की नियुक्त की जाएंगी, ताकि यहां के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने सिविल अस्पताल के नए भवन के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री नेे क्वार हेलीपोर्ट से एसडीएम कार्यालय तक सड़क को पक्का कराने के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की और जिस्कून तक बस चलाने की घोषणा की। उन्होंने क्वार में सिविल अस्पताल के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डोडरा क्वार क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार से मामला उठाएगी।

उन्होंने डोडरा क्वार के लिए जिला परिषद वार्ड अलग बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि डोडरा क्वार की सभी पांच पंचायतों से प्रत्येक के लिए एक एक करोड़ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे पंचायतों को सुंदरता व स्वच्छता और सड़क बनाने जैसे काम में इस्तेमाल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने डोडरा-क्वार की 509 पात्र महिलाओं को  91.62 लाख की राशि जारी की

मुख्यमंत्री ने जिला शिमला के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि का डोडरा क्वार में शुभारंभ किया और 509 पात्र महिलाओं को एक अप्रैल 2024 से 12 महीने की सम्मान निधि जारी की। उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को 91.62 लाख रुपये की धनराशि जारी की। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर ही डोडरा-क्वार की 505 अन्य महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अनुरूप दी जा रही 1500 रुपये प्रति माह पेंशन की दर से छः महीने की पेंशन के रुप में 45.45 लाख रुपये की धनराशि भी जारी की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को प्रति वर्ष 18 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को अभी दो साल होने वाले हैं और सरकार ने कई गारंटियों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के  विकास पर जोर दे रही है। ग्रामीण विकास के लिए बजट में प्रावधान किया रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने दूध के दाम के साथ मनरेगा की दिहाड़ी भी बढ़ाने जैसे कई फैसले लिए हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौरान ग्रामीण सड़कों को युद्ध स्तर पर बहाल करने का काम किया गया, जिससे कि बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 5 हजार निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट घोषित किया। अब वन मित्र भर्ती में भी अनाथ बच्चों के लिए अलग से पद रखे गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने तीन लाख रुपए से कम आय वाली विधवा महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का भी फैसला लिया है। यही नहीं सरकार दिव्यांगों की पढाई के लिए कंडाघाट में विश्व स्तरीय संस्थान बना रही है।
 
 









Share:
Share:
Comment
Leave A Comment