शिमला में पुलिस की बड़ी कार्रवाही, चिट्टे के साथ 4 लोग गिरफ्तार
शिमला जिला में पुलिस की सख्त कार्रवाही के बाद भी नशेड़ी बाज नही आ रहे है। शिमला पुलिस ने वीरवार देरशाम अलग दो अलग अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी पहला मामला शिमला के पुलिस थाना सदर में दर्ज हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उन्हें शक है कि कृष्णानगर में कुछ युवकों के पास अवैध नशा हो सकता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर मे दबिश दी और घर में मौजूद तीन लोगों की तलाशी ली इस दौरान पुलिस ने उनसे लगभग 28 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान पृथ्वीराज उम्र 46 , विजय कुमार उम्र 38 और विजय सिंह उम्र 29 के रूप में हुई है ।यह तीनो लोग शिमला जिला के चिडग़ांव के रहने वाले है।
वहीं पुलिस ने दूसरा मामला बालूगंज थाने में दर्ज हुआ है ।यहां पुलिस के स्पेशल सेल को सूचना मिली कि घोड़ा चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास अपने फ्लेट पर भारी मात्रा में चिट्टा है।।पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त फ्लैट पर दबिश दी और मौके से 20.550 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान दीपू उम्र 30 साल ,आंजी ,तारा देवी शिमला के रूप में हुई है।सूचना है कि व्यक्ति सब्जी की दुकान चलाता है। पुलिस ने दोनों मामलों में NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
उधर एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने अवैध नशे के दो मामले दर्ज किए है । आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिट्टा तरस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाही जारी हैऔर इसके खिलाफ यह आगे भी जारी रहेगी।।
Leave A Comment