Echo

हिमाचल में थप्पड़ कांड , महिला प्रधान ने सबके सामने जड़ दिया BDC उपाध्यक्ष को थप्पड़

    हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक थप्पड़ कांडकी घटना सामने आई है। सदर बीडीओ ऑफिस बिलासपुर में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में  एक पंचायत प्रधान ने समिति के उपाध्यक्ष को भरी बैठक में थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इसकी शिकायत बाद में पुलिस से की गई. 
     बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे पंचायत समिति सदस्यों की बैठक चली हुई थी. इस दौरान नम्होल पंचायत प्रधान जीवनलता ने सदर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष मस्तराम ठाकुर को बैठक में सरेआम थप्पड़ मार दिया और मौके से भाग गई। हालांकि मौके पर ही बीडीसी सदस्यों ने नम्होल पंचायत प्रधान को पकड़ने की कोशिश की परंतु वह पकड़ में नही आई और वहां से निकल गयी।

    पंचायत समिति उपाध्यक्ष मस्तराम ठाकुर ने कहा "नम्होल प्रधान जीवन लता से ना तो कोई मेरा लेन-देन है और ना कोई विवाद है. बावजूद इसके वह बैठक के दौरान एक दरवाजे से आई और मुझे थप्पड़ मारकर दूसरे दरवाजे से भाग गई. यह घटना मौके पर मौजूद पंचायत समिति के सदस्यों के सामने हुई है. मैं प्रशासन से महिला प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं."

थप्पड़ कांड की जानकारी देते हुए बिलासपुर सदर पंचायत समिति अध्यक्ष सीता धीमान ने कहा "बैठक के दौरान हाउस चला हुआ था. अचानक एक महिला बाहर से आकर पंचायत समिति उपाध्यक्ष को थप्पड़ मारकर चली गई. संबंधित महिला इस बैठक में आमंत्रित नहीं थी." उन्होंने थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

   वहीं, थप्पड़ कांड की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मोके पर पहुंची । पुलिस नेसदर पंचायत समिति की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं 126 (2), 115, 352, 133, BNS के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बैठक के दौरान मौके पर करीब 25 बीडीसी सदस्य व अन्य अधिकारी मौजूद थे. पंचायत प्रधान ने पंचायत समिति उपाध्यक्ष को थप्पड़ क्यों मारा अभी इस विषय में जानकारी नहीं मिल पाई है.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment