सिरमौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 सालों बाद दिल्ली से पकड़ा शातिर अपराधी
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर पुलिस ने करीब 8 सालों बाद एक उद्घोषित अपराधी को देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस इसको गिरफ्तार करने के बाद बड़ी सफलता मान रही है। ये अपराधी न सिर्फ सिरमौर में ही में वांटेड है, बल्कि उस पर चंडीगढ़ में कई केस भी दर्ज है क्योंकि गिरफ्तार अपराधी बहुत ही शातिर किस्म का है। वहीं, अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर सेंट्रल जेल नाहन भेज दिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस की ने उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत जिला स्तर पर गठित पीओ सेल की टीम ने पुलिस थाना माजरा में 23 अगस्त 2016 को आईपीसी की धारा 419, 420, 354 D, 376, 201 के तहत दर्ज केस फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (एफटीएससी) द्वारा उद्घोषित अपराधी गुरविंदर सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अपराधी गुरविंदर सिंह, सैक्टर-31 चंडीगढ़ का रहने वाला है. सिरमौर पुलिस ने बताया कि अपराधी गुरविंदर सिंह पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है.
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया किउद्घोषित अपराधी गुरविंदर सिंह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ चंडीगढ़ में भी कई केस दर्ज है. साथ ही वह चंडीगढ़ में भी वांछित है. उक्त अपराधी को सोमवार को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी जांच की जा रही है।
Leave A Comment