करवाचौथ की पूजा के बाद पति को आई ऐसे मौत, हार्ट अटैक बजह नही, जानिए क्या पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में करवाचौथ के पावन पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी ।जब एक व्यक्ति पत्नी द्वारा घर की छत पर करवाचैथ की पूजा अर्चना के बाद नीचे उतर रहा था। छत से नीचे उतरते वक्त वह सीढ़ियों से मुह के बल फिसल गया और नीचे गिरकर जख्मी हो गया।
सूचना के अनुसार मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के घमीरपुर गांव का है । प्राप्त जानकारी के अनुसार करवाचौथ की रात को जब पति और पत्नी व्रत पूरा होने पर चांद का दीदार करके छत से नीचे आ रहे थे तो उतरते वक्त पति का पांव सीढ़ियों से फिसल गया। व्यक्ति मुंह के बल नीचे पक्के आंगन पर गिर गया और घायल हो गया।
घायला अवस्था में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान विकास कुमार (35) पुत्र स्व. सुरेश कुमार के रूप में हुई है।
DSP देहरा अनिल कुमार ने बताया कि शव का टांडा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Leave A Comment