Echo

सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग , गांव में छाया मातम

    हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पुलिस थाना खुंडियां के अधीन टीहरी के पास कोहलड़ी गांव में रविवार शाम को बस और बाइक की टक्कर में एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान कोहलड़ी गांव के रोहित कुमार के रूप में हुई है  बाइक पर दो लोग सवार थे ।जिसमें बाइक चालक राहुल कुमार घायल हो गया है, उसे टांग में फ्रैक्चर आया है।

     मिली जानकारी के मुताबिक यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि रोहित कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उधर पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एएसआई सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे । हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया की पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है।। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment