Echo

हिमाचल में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने एक साथ 50 ठिकानों पर की छापेमारी ,7 लोग गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार करने वालो के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 10 जिलों में एक साथ 50 जगहों पर छापेमारी की है जिसमें 7 लोगो को गिरफ्तार व 8 लाख की संपति जब्त की है।

      DGP डॉ अतुल वर्मा के कार्यालय से प्रेस को जारी बयान में बताया है कि पुलिस ने प्रदेश में नशे के तार को ध्वस्त करने के लिए 10 पुलिस जिलों में एक साथ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाही में पुलिस ने 7 अलग अलग मामले दर्ज किए है ।जिसमे कुल 10 किलो चरस और 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इसमें  पुलिस ने 7 लोगो को गिरफ्तार किया है और  8 लाख  रुपये की राशि सहित कई फ़ोन व डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए है । पुलिस ने गिरफ्तार लोगो की चल  और अचल संपतियों से सबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए है।  डॉ वर्मा ने बताया की कई जगह पर अभी भी पुलिस की कार्रवाही जारी है । उन्होंने कहा कि  कार्रवाही समाप्त होने तक दर्ज मामलों की संख्या ,गिरफ्तार किए लोगो  की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और साथ ही अवैध नशे की मात्रा व जब्त सम्पति ,दस्तावेजों के बारे में अंतिम  जानकारी कार्रवाही समाप्त करने के बाद दी जाएगी ।

    पुलिस ने कांगड़ा ,नूरपुर  ,चंबा , ऊना ,देहरा , हमीरपुर , सोलन , सिरमौर  मंडी और बिलासपुर में नशे कारोबारियों के कई ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस के प्रयास जारी रहेंगे और आज भी NDPS एक्ट 1985 के तहत 50 स्थानों पर कार्रवाही की है।

 DGP ने लोगो से लोगो से अपील 

     DGP डॉक्टर अतुल वर्मा न कहा कि पुलिस नशीली दवाओं व अवैध नशे के व्यापार से निपटने व लोगों की सुरक्षा  सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है पुलिस सतर्क है और ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना जारी रखेगी। उन्होंने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की नशीले पदार्थ या अवैध पदार्थ से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि हो रही है तो लोग उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें ताकि हिमाचल प्रदेश पुलिस व जनता मिलकर हिमाचल प्रदेश को दशा मुक्त बनाने की ओर कम कर सके।।  

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment