Echo

75 साल से अधिक आयु के पेंशनरों को पूरा एरियर, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 20 % भुगतान, नोटिफिकेशन जारी

प्रदेश सरकार  हिमाचल के पेंशनधारकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशनरों का पूरा एरियर भुगतान और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके एरियर का 20 फीसदी भुगतान करने की नोटिफिकेशन जारी की है। इसके साथ ही सरकार ने 4 फीसदी डीए की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।
 इस नोटिफिकेशन के अनुसार सभी पेंशन भोगियों को 28 अक्टूबर की सैलरी के साथ बकाया एरियर और महंगाई भत्ता मिलेगा। इसी तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को भी 20 प्रतिशत एरियर का भुगतान अक्टूबर माह के वेतन के साथ किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से फैसले से लगभग 15 हजार पेंशनर और लगभग 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को फायदा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 अगस्त को 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशन धारकों के एरियर के भुगतान की घोषणा की थी। अब इस घोषणा को अमलीजामा पहना दिया गया है। इसी तरह सरकार ने एक जनवरी 2023 से 1 अक्टूबर 2024 तक के डीए के भुगतान की अधिसूचना जारी कर दी है। इन पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने की सैलरी और एरियर के साथ डीए की किश्त भी दे दी जाएगी। इसके साथ ही डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी किया है।




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment