Echo

शिमला के रोहड़ू में सड़क हादसा , एक व्यक्ति की मौत , दो लोग घायल

   जिला के रोहड़ू के अंद्रेवठी कैंची के पास दर्दनांक सड़क हादसा पेश आया है। सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत और दो गंभीर घायल हो गए है।

     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम 7  बजे के आस पास की बताई जा रही है। जब भमनोली निवासी बागवान भूमि देव अपने दो कामगारों के साथ बगीचे से काम करके लौट रहे थे । पुलिस के अनुसार वीर-बहादुर ने पुलिस को बताया है कि वह और  लीला राम भूमिदेव के पास काम करते है ।शुक्रवार को बगीचे काम खत्म करके वह बगीचे से भूमि देव के साथ उनकी गाड़ी HP 10 A 2351 से उनके गांव भमनोली लौट रहे थे।

 उन्होंने पुलिस को बताया कि भूमिदेव कि गाड़ी चला रहा था और वह दोनो पीछे बैठे हुए थे  ।  गाड़ी जब अंद्रेवठी कैंची के पास पहुंची तो भूमिदेव ने समरकोट से आ रही दूसरी गाड़ी को पास देने के लिए अपनी गाड़ी पीछे की । कार को पीछे करते समय भूमिदेव  ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी उसके बाई और खेतों में जाकर गिरी। इसमें उन तीनों को चोंटे आई है। तीनों को उपचार के लिए रोहड़ू हस्पताल पहुँचाया गया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  उपचार के दौरान भूमिदेव शर्मा ने दम तोड़ दिया और उसकी मृत्यु हो गयी है। मृतक व्यक्ति की पहचान भूमिदेव शर्मा उम्र (54)  निवासी भमनौली रोहड़ू शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस ने वीर बहादुर के बयान पर मामला दर्ज के लिया है और मामले में आगामी कार्रवाही अमल के लाई जा रही है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment