नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , नशे के सौदागर पति पत्नी को दबोचा, 109 ग्राम चिट्टा बरामद
हिमाचल प्रदेश के शिमला के बाद कांगड़ा जिले में पुलिस को नशा तस्करों से चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ने बड़ी कामयाबी मिली है।यहां पुलिस ने नशे के काले कारोबार में संलिप्त तस्कर पति-पत्नी को धर-दबोचा है। आरोपी दंपति से पुलिस ने 109.52 ग्राम चिट्टे की बरामद की है। दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने कंडवाल में नाकाबंदी की हुई थी. जिस दौरान एक गाड़ी में सवार दंपति से बड़ी मात्रा में चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी दंपति की पहचान रवि कुमार और उसकी पत्नी शिल्पा के तौर पर हुई है. आरोपी दंपति फतेहपुर के झाझवा गांव के निवासी हैं. पुलिस ने दंपति के कब्जे से 109 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।।।
Leave A Comment