Echo

रेलवे लाइन के लिए कांग्रेस सरकार हिमाचल का हिस्सा नहीं दे रहीः बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल की वर्तमान सरकार अनेक मामलों में विकास को रोकने का काम कर रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से हिमाचल सरकार को पत्र लिखा गया है, जिसमें भानुपल्ली-बिलासपुर-बरमाणा रेल लाईन के लिए हिमाचल का शेयर न मिलने की बात की गई है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार की ओर से मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि हिमाचल सरकार ने समझौते के मुताबिक अपना शेयर नहीं दिया है। इस कारण रेलवे का कार्य बाधित हो रहा है। डा. बिंदल ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बरमाणा रेल लाइन में 75 प्रतिशत केन्द्र और 25 प्रतिशत हिस्सा प्रदेश सरकार का है। इस रेल लाइन का कार्य तेज गति से चल रहा है।  लेकिन हिमाचल अपना हिस्सा नहीं दे रहा, जिसके कारण समस्या खड़ी होने वाली है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन पर काम चल रहा है, परन्तु इस कार्य में भी प्रदेश का जो कॉस्ट शेयर बनता है, उसको भी हिमाचल सरकार नहीं दे रही।
डा. बिंदल ने कहा कि हिमाचल  के करीब 1600 करोड़  के शेयर से प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी और फिर यही रेल लाइन बिलासपुर से होते हुए लद्दाख तक जाएगी।

डा बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल और केवल केन्द्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी देन  में अपना समय व्यतीत कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा भरपूर राशि मिलने के बाद भी सरकार केंद्र का मदद के लिए आभार नहीं जता रही। कांग्रेस सरकार केंद्र के हिमाचल के योगदान को नकार रही है जो कि प्रदेश के हित के खिलाफ है। उन्होंने राज्य सरकार से कहा है कि वह रेलवे लाइन में हिमाचल की हिस्सेदारी तुरंत जारी करें, जिससे कि प्रदेश में रेलवे का तेजी से विकास हो। 




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment