Echo

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम ने स्थापित किया नया कीर्तिमान , ऐसा करने वाली बनी देश की दूसरी टीम

      हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम ने उत्तराखंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए रणजी मैच के दौरान एक नया कीर्तिमान स्थापित कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रणजी ट्रॉफी में हिमाचल के टॉप चार बल्लेबाजों ने शतक ठोक अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा दिया है।

     हिमाचल के लिए शुभम अरोड़ा (118), प्रशांत चोपड़ा (171), अंकित कलसी (नाबाद 205) और एकांत सिंह (101) ने शतक बनाए. HPCA से एक्स ( ट्विटर ) हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम के चार टॉप बैटर्स ने शतक लगाए हों. इससे पहले गोवा ने 2019 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. गोवा के लिए सुमिरन अमोनकर (160), वैभव गोवेकर (160), स्मित पटेल (नाबाद 137) और अमित वर्मा (नाबाद 122) ने शतक बनाए थे. यह कुल 14वां मौका है जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में के एक ही मैच में चार टॉप बैटर्स ने शतक बनाए हों.

    वहीं, मैच की बात करें तो हिमाचल की टीम ने उत्तराखंड को पारी और 97 रनों से शिकस्त दी. उत्तराखंड की पहली पारी 299 रनों पर सिमट गई. फॉलोऑन खेलने उतरी उत्तराखंड की दूसरी पारी में 267 रनों पर ढोर हो गई. उत्तराखंड की दूसरी पारी में कप्तान रविकुमार समर्थ ने शतकीय और युवराज चौधरी ने अर्धशतकीय पारी खेल कुछ हद तक हिमाचल के गेंदेबाजों का सामना किया।उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला  किया था जो गलत साबित हुआ और उत्तराखंड की शर्मनाक हार हुई।

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment