IGMC में स्क्रब टायपस से ग्रसित दो मरीजों की मौत , हस्पताल में हड़कंप
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान IGMC में स्क्रब टायपस से दो मरीजों की हो गई है।
सूचना के मंगलवार को प्रदेश IGMC में स्क्रब टायपस से पीड़त दो मरीजों की मौत IGMC में उपचार के दौरान हुई है। दोनो मरीज युवतियां थी जिनकी उम्र 17 साल और 25 साल थी। 17 वर्षीय युवती हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला जबकि 25 वर्षीय कुल्लू जिला की रहने वाली है।जानकारी के मुताबिक दोनो मरीज कुछ दिन पहले स्क्रब टायपस से ग्रसित दो मरीज IGMC में भर्ती हुए थे। IGMC में इनका उपचार चल रहा था लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। स्क्रब टायपस से दो युवतियों की मौत से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है।
हॉस्पिटल के एम एस डॉ राहुल राव ने मामले की पुष्टि करते है कहा कि स्क्रब टायपस से मंगलवार को दो मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने लोगो से एहतियात बरतने की अपील की है ।
वहीं आपको बता दें कि इस सीजन में IGMC में स्क्रब टायपस से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसे पहले मंडी व शिमला के पंथाघाटी के दो बुजुर्ग मरीजों ने स्क्रब टायपस की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। मंगलवार को दो के और कि मौत होने से इनका आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है।।
Leave A Comment