Echo

भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल , मंडी में रहा केंद्र

    हिमाचल प्रदेश मंडी शहर में आज दोपहर करीब 12.01 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। जमीन के भीतर इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही।

  नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिन लोगों ने झटके महसूस किए, वह घरों से बाहर निकल आए। हालांकि झटकों की तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए।

मंडी जिला के अधिकांश क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील यानी जोन 5 में आता है। इसलिए यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

   अब जानिए भूकंप क्यों आता है?

   धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेस के बाद भूकंप आता है।

Share:
Share:
Comment
  • author
    Sushma Sharma

    It's natural Disaster. So remedies should be taught to people mocl drills.How to cope with disaster..and how to construct houses which can bear this earth quake. Because construction done by people mostly illegal ..and if earthquake wil shake our places due to huge bulidings more casualties wil be possible..so awareness is must .

Leave A Comment