शिक्षा विभाग का कारनामा, अध्यापक को मिलेगी चौकीदार से कम सैलरी
हिमाचल प्रदेश के दूरदराज चम्बा जिला में एक स्कूल का विज्ञापन सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। विज्ञापन के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में टीचर और चौकीदार के लिए आवेदन मांगे गए हैं. लेकिन नौकरी के इस विज्ञापन में कुछ ऐसा है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है विज्ञापन में खास बात यह है कि एक शिक्षक की सैलरी चौकीदार से कम होगी ।
टीचर से ज्यादा चौकीदार को मिलेगी शिक्षक सैलरी
इस विज्ञापन के मुताबिक स्कूल में पार्ट टाइम एक तहत एक शिक्षक और एक चौकीदार के लिए आवेदन मांगे हैं.लेकिन विज्ञापन के अनुसार इसमें चौकीदार का वेतन अधिक और टीचर का कम है जिसकी वजह से इसने सबका अपना ध्यान अपनी खींचा है. विज्ञापन के मुताबिक पार्ट टाइम टीचर की योग्यता बीएसएसी/एमएससी और बीएड के साथ TET बताई गई है, जबकि चौकीदार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। लेकिन टीचर का वेतन 8450 रुपये और चौकीदार का 10,630 रुपये है.
विज्ञापन में बताया गया है कि दोनों पदों के लिए साक्षात्कार 20 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय भरमौर में होंगे. दोनों पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक और उम्र के अलावा कुछ शर्तें भी हैं, जैसे आवेदक बीपीएल परिवार से होना चाहिए. इन दोनों पदों पर एसएमसी ( स्कूल प्रबंधन समिति ) के जरिए भर्ती की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत आने वाली इन भर्तियों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग चुटकी ले रहे हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सरकार और स्कूल प्रबंधन की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में टीचर की बजाय चौकीदार की नौकरी को सही बताया. वहीं, कुछ लोगों ने इसे पढ़े लिखे युवाओं के साथ मजाक बताकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि बीएससी, एमएससी और बीएड क्वालीफाइड करने के बाद युवाओं के साथ ऐसा मजाक हो रहा है।
Leave A Comment