Echo

शिमला के बालूगंज में लुढ़का बजरी से लदा टिप्पर ,बाल बाल बची चालक की जान

      हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । बीते कल  ही शिमला के चक्कर में  सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। ताजा मामला सोमवार सुबह शिमला के बालूगंज में सामने आया है जहां  बजरी से लदा एक टिप्पर तवी मोड़ के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया है।  टिप्पर सिर्फ चालक सवार था जिसे गंभीर चोटें आई है IGMC में उसका उपचार चल रहा है।

    पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सोमवार सुबह तड़के में पेश आया है। जब टूटू से बालूगंज की और आ रहा एचपी 92 2596 नंबर का टिप्पर तवी मोड़ के पास पहुंचने पर दुर्घटना का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार टिप्पर बजरी से लदा हुआ था बालूगंज के पास तवी मोड के समीप चालक ने टिप्पर से अचानक नियंत्रण खो दिया और टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगो ने टिप्पर चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल चालक को उपचार के लिए IGMC पहुँचाया है जहां अभी चालक का उपचार चल रहा है।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चालक ने शुरुआती बयान में बताया है कि आगे से आंखों पर अचानक लाइट पड़ी जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया और टिप्पर सड़क से नीचे जा लुढ़का। पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान चक्षु ,उम्र लगभग 22 साल ,शिमला के घणाहट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है  ड्राइवर खतरे से बाहर है।  उधर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment