भगवान रघुनाथ की भव्य शोभायात्रा के साथ आज शुरू होगा कुल्लू का अंतरराष्ट्रीय दहशरा
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में आज से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ होगा. अंतरराष्ट्रीय दशहरे की शुरुआत भगवान रघुनाथ की भव्य शोभायात्रा के साथ होगी. सैकड़ों देवी-देवता भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी पहले दिन दशहरा उत्सव में शामिल होंगे.
दशहरा उत्सव के लिए देवी-देवता ढालपुर मैदान पहुंच गए हैं. सभी देवी-देवता रघुनाथ मंदिर में जाकर भगवान रघुनाथ के भी दर्शन कर रहे हैं. आज दोपहर 2:00 बजे भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर ढालपुर आएंगे और करीब 4:00 बजे भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में यहां पर प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है.अंतरराष्ट्रीय दशहरे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुल्लू पुलिस ने दशहरा उत्सव को विभिन्न सेक्टर में बांटा गया है. करीब 1400 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं.
इसके अलावा कुल्लू दशहरे में रोजाना 7 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. 19 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दशहरा का समापन होगा।।
Leave A Comment