Echo

नेता प्रतिपक्ष झूठ के सबसे बड़े सौदागर, झूठ में कर रखी पीएचडीः सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं। आईजीएमसी शिमला में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष झूठ के सबसे बड़े सौदागर है। वे झूठ के लिए नए नए नाम खोजते हैं जैसे कि उन्होंने झूठ की पीएचडी कर रखी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टायलेट टैक्स लगाने की झूठी बात बीजेपी कर रही है और इस मामले में सबसे  ज्यादा झूठ नेता प्रतिपक्ष ने बोला है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को हिमाचल झूठ बोलकर गुमराह किया जा रहा है और वे भी इस तरह के बयान दे रहे है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश को जनता पर आज तक कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का झूठा प्रचार बीजेपी नेता कर रहे है। उन्होंने सवाल किया कि अगर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती तो सरकार क्या अस्पतालों में इस तरह आधुनिक तकनीकें और सुविधाएं दे पातीं। उन्होंने पूर्व बीजेपी सरकार पर हिमाचल की संपदा को लूटने के भी आरोप लगाए। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment