हिमाचल के पूर्व कर्मचारियों को आज मिलेगा सुख का संदेश , खाते में आएगी पेंशन
हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से बाहर निकल चुका है सीएम सूक्खु ने खुद यह दावा किया है बावजूद इसके एक तारीख को मिलने वाली पेंशन अभी तक पेंशनर्स के खातों में नही आई है। कई दिनों से पेंशन का इंतजार कर रहे पेंशनर्स के मोबाइल फोन पर आज दोपहर या देर शाम तक सुख का संदेश आ सकता है. प्रदेश में पौने दो लाख सेवानिवृत कर्मचारियों के खाते में पेंशन क्रेडिट हो जाएगी. ऐसे में फेस्टिवल सीजन में लाखों पेंशनर्स को राहत मिलने वाली है. वहीं, हिमाचल में करीब सवा दो लाख सरकारी कर्मियों के खाते में इस महीने की पहली तारीख को सैलरी डाली जा चुकी हैं.
बता दें कि प्रदेश में वित्तीय खजाने की सेहत ठीक नहीं होने से सितंबर महीने में राज्य के इतिहास में पहली दफा ऐसा हुआ था अगस्त महीने का सितंबर में देय वेतन 5 और पेंशन 10 तारीख को खाते में डाली गई थी. वहीं इस महीने कर्मचारियों के खाते में तो पहली तारीख को सैलरी डल गई थी, लेकिन सुक्खू सरकार ने पेंशनरों के खाते में 9 अक्टूबर को पेंशन डालने का भरोसा दिया है। ऐसे में आज सभी की निगाहें सुख के सन्देश पर टिकी हुई है। ।
Leave A Comment