Echo

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ,सरकार ने एक साथ बदले 8 IAS और एक IFS, तबादला आदेश जारी

     हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 8 IAS और एक IFS अधिकारी के तबादला आदेश जारी किए। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसकी नोटिफिकेशन कर दी है।

       सरकार ने 2009  बेच की IAS मानसी सहाय ठाकुर को श्रम आयुक्त के सह निदेशक के पद पर तैनात किया है। वहीं 2010 बैच में IAS यूनुस खान को  राज्य कर और उत्पाद शुल्क के निदेशक के पद पर नियुक्ति दी है। इसके अलावा 2011 बैच के IAS अधिकारी विवेक भाटिया को सीएम सूक्खु के प्रमुख निजी सचिव सह विशेष सचिव के साथ पर्यटन और नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है । भाटिया पहले से ही युवा सेवा एवं खेल विभाग का भी अतिरिक्त जिम्मा देख रहे है।

     सरकार ने  2011 बैच के IAS अधिकारी गोपाल चन्द को मुख्य कार्यकारी अधिकारी सह प्रबन्ध निदेशक शिमला स्मार्ट  लिमिटेड की जिम्मेवारी सौंप दी है । वहीं 2012 बैच के IAS अधिकारी राकेश प्रजापति को ऊर्जा विभाग का निदेशक तैनात किया है । इसके अलावा  2012 बैच के IAS हरिकेश मीणा को  एच पी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया है । 2014 बैच की IAS अधिकारी रुपाली ठाकुर को हिमाचल प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 2017 बैच की IAS अधिकारी निवेदिता नेगी को अवकाश से लौटने के बाद हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव पद पर तैनाती दी गयी है।

     वहीं इसके अलावा  2011 बैच के एक आईएफएस  नीरज कुमार को कार्मिक विभाग के अधीन शहरी विकास विभाग के निदेशक पद पर नियुक्ति दी है।

     इन सभी अधिकारियों के तबादला आदेश की नोटिफिकेशन मंगलवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी कर दी है।।  

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment