Echo

अवैध मस्जिद तोड़ने की मांग को लेकर कुल्लू में सड़कों पर उतरे लोग

शिमला में अवैध मस्जिद का मामला सामने आने के बाद प्रदेश में अवैध मस्जिदों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में सरकारी भूमि पर अवैध मस्जिदों के मामले सामने आ रहे हैं। कुल्लू में बनी अवैध मस्जिद के खिलाफ आज सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। हालांकि जिला प्रशासन  ने प्रदर्शन को देखते हुए यहां धारा 163 लागू की थी, इसके बावजूद देवभूमि संघर्ष समिति के आवाहन पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने डोल-नगाड़ों के साथ रैली की शुरुआत की। प्रशासन ने कुल्लू के आखड़ा बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील रखा था। इस दौरान आगे बढ़ने से रोकने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की धक्का मुक्की भी हुई। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कुल्लू की जामा मस्जिद के साथ-साथ शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद गिराने, वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग की। इसके अलावा घरों व दुकानों पर कब्जा जमाने वाले प्रवासी लोगों को बाहर करने की मांग की हैं। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment