Echo

हिमाचल बिजली बोर्ड को प्रयोगशाला न बनाएंः पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के लिए सरकार द्वारा गठित उप समिति की बैठक के बाद लिए फैसलों को लेकर पावर इंजीनियरों में रोष है। उप समिति के कुछ समय पहले एक बैठक हुई थी, इसके बाद इसके मिनट्स जारी हुए हैं। इसको लेकर पावर  इंजीनियर्स एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें मुख्यतः अभियंताओं की रुकी हुई पदोन्नति और सरकार द्वारा गठित उप समिति की प्रथम बैठक मैं हुआ चर्चा पे विचार विमर्श हुआ।
पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने कहा की उप समिति की प्रथम बैठक के जो कार्यवृत्त (मिनट्स ऑफ़ मीटिंग) सोशल मीडिया पे प्रसारित  रहे हैं, उनसे यह लगता है कि जिसने भी उप समिति के सामने प्रस्तुति दी है, वह पावर सेक्टर के कार्य प्रणाली से पूरी तरह से अनिभिज्ञ है।
सदस्यों ने महसूस किया कि कहीं न कहीं सरकार को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने उप समिति से अनुरोध किया है कि कोई भी फैसला लेने से पहले, उनके एक प्रतिनिधि मंडल को अपनी बात रखने का मौका दिया जाये।
 
बिजली बोर्ड में  पदोन्नति नहीं, एसई के 7 पद खाली
बैठक में सदस्यों ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि बिजली बोर्ड में अभियंताओं की पदोन्नति लगभग  6 महीने से नहीं हुई है, जिसके चलते केवल बिजली बोर्ड में ही  7 अधीक्षण अभियंता पद खाली चल रहे हैं। लोकेश ठाकुर ने कहा की इसमें कोई संदेह नहीं है कि बिजली बोर्ड में निचले स्तर पे फील्ड टेक्निकल स्टाफ की भारी कमी है, लेकिन अभियंता स्तर पे  कृत्रिम कमी पैदा करने से बोर्ड का कामकाज पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। इसके अलावा समय पर पदोन्नति न मिलने से अभियनता भी काफी निराशा है।
पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने कहा कि मौजूदा सरकार ने एक चीफ इंजीनियर और एक अधीक्षण अभियंता का पद सृजित किया है, जिस से यह स्पष्ट है कि सरकार  को यह अहसास है की आने वाले समय में  अभियन्तों का काम और बढ़ने वाला है। 
एसोसिएशन ने कहा है कि बिजली किसी आम कमोडिटी की तरह नहीं है, जिसको सिर्फ खरीदना और बेचना होता है। इस सेक्टर में बहुत चुनौतियां है, जो आने वाले समय में बढ़ने वाली है, क्योंकि इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सोलर एनर्जी और रिन्यूएबल  एनर्जी के ज़माने में बिजली उत्पादन और वितरण दोनों ही चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं।  
मीटिंग के अंत में  सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, और यह फैसला लिया की उनके स्वस्थ होने के बाद एक प्रतिनिधि मंडल  उनसे मिल करके उन्हें सभी मुद्दों से अवगत करवाएगा।









Share:
Share:
Comment
Leave A Comment