Echo

हमीरपुर प्रदर्शन के दौरान 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत

हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ देवभूमि संघर्ष समिति ने शनिवार को प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।इस दौरान हमीरपुर में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान एक दर्दनांक हादसा पेश आया है। प्रदर्शन में शामिल एक 47 वर्षीय शख्स अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. जिसे प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल अवस्था मे गाड़ी में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है हार्ट अटैक की वजह से शख्स की मौत हुई है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

   जानकारी के अनुसार जब देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी उपायुक्त कार्यालय गेट के अंदर नारेबाजी करते हुए जा रहे थे, तभी अचानक ही विश्व हिंदू परिषद के सदस्य वीरेंद्र परमार नीचे गिर पड़े. वीरेंद्र परमार को नीचे गिरते देखकर साथ चलते हुए कार्यकर्ताओं और कुछ पुलिसकर्मियों ने उठाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वीरेंद्र परमार को गिरते ही सिर में चोट लगी गई थी. बेहोशी की हालत में पुलिस की गाड़ी में वीरेंद्र को मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां उपचार के बाद वीरेंद्र परमार की मौत हो गई.

एएसपी राजेश सिंह ने कहा, हमीरपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान अचानक एक व्यक्ति गिर गया था जिसे पुलिस गाड़ी में बिठाकर कर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुँचाया जहां उपचार के दौरान उसकी तबियत बिगड़ती गयी और उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कांगू निवासी वीरेंद्र परमार के रूप में हुई है। मृतक का पोर्स्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में में हुआ और शव परिजनों के हवाले कर दिया है।। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment