पीयूष वर्मा एचपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार महासचिव, किरण धीमान उपाध्यक्ष बनीं
एडवोकेट पीयूष वर्मा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट किरण धीमान और महासचिव पद पर एडवोकेट देवेंद्र कुमार चुने गए हैं।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी। एडवोकेट पीयूष वर्मा के अलावा अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप सिंह कायथ और एडवोकेट तारा सिंह चौहान का भी नाम था। इस तिकोने मुकाबले में बाजी पीयूष वर्मा के हाथ लगी और उनको 691 मत हासिल हुए। एडवोकेट दिलीप सिंह कायथ को 313 मत मिले और एडवोकेट तारा सिंह चौहान तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें 242 मत हासिल हुए। वहीं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट किरण धीमान व एडवोकेट मधुरिका शेखों वर्मा में सीधा मुकाबला हुआ। इसमें किरण धीमान को 763 मत मिले। जबकि मधुरिका शेखों वर्मा को कुल 455 मत प्राप्त हुए।
एडवोकेट देवेंद्र कुमार महासचिव चुने गए
वहीं एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए एडवोकेट देवेंद्र कुमार ठाकुर चुने गए। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए कुल 1505 सदस्यों में से 1255 ने अपने वोटिंग की।
Leave A Comment