Echo

जस्टिस राजीव शकधर हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने, जानिए कौन हैं जस्टिस राजीव शकधर

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं। न्यायमूर्ति राजीव शकधर हिमाचल के नए मुख्य न्यायधीश होंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। 
राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया. इस समारोह को शुरू करने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मंजूरी मिलने बाद भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जारी नियुक्ति पत्र पढ़ा गया।
 
कौन हैं जस्टिस राजीव शकधर?
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शकधर का जन्म 19 अक्तूबर 1962 को हुआ। उन्होंने बीकॉम (ऑनर्स), सीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की, वह 19 नवंबर 1987 को अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। 
न्यायाधीश राजीव शकधर सिविल और कॉर्पोरेट मामलों के विशेषज्ञ रहे है और इन्होंने सिविल, संवैधानिक, कराधान, श्रम, कंपनी, सेवा मामलों में सर्वोच्च न्यायालय और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत की। उन्हें 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 अक्तूबर, 2011 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। 
न्यायमूर्ति राजीव शकधर को 11 अप्रैल 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया और दोबारा 15 जनवरी 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया। न्यायमूर्ति राजीव शकधर अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। हालंकि वह 18 अक्टूबर को रिटायर हों जाएंगे। 
 
समारोह में ये दिग्गज रहे मौजूद
शिमला स्थित राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश और दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश उपस्थित थे। 
 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment