खुद खर्चे कम करने की बजाए जमता पर बोझ डाल रही सुक्खू सरकार: राकेश जमवाल
बिजली के बाद पानी के बिलों में बढ़ोतरी के फैसले पर बीजेपी प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि खुद क़े खर्चो पर लगाम लगाने क़े बजाए सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। हालात यह है कि मनरेगा दिहाड़ी पर पोषण करने वाले लोगों पर पानी क़ा बिल लगाया गया है। राकेश जमवाल ने कहा कि सरकार ने बिजली के बिलों के बाद अब पीने के पानी के बिलों का बोझ जनता पर डाल दिया है। 300 यूनिट फ्री देने की बात करने वाली कांग्रेस सरकार ने जयराम सरकार द्वारा दिए जा रही 125 यूनिट भी बिजली भी बंद कर है और इसके रेट भी बढ़ा दिए हैं।
सुक्खू सरकार फ्री के नलों पर वसूल रही टैक्स
राकेश जम्वाल ने कहा केंद्र सरकार ने हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत हर घर तक नल पहुंचाया, अब सुक्खू सरकार फ्री के लगाए इन नल पर टैक्स वसूलने जा रही है। शहरी क्षेत्र में भी पानी के टैरिफ बेहदाशा बढ़ोतरी कर दी है और दाम इतने महंगे कर दिए है कि मानों नलकों से सरकार मिनरल वाटर सप्लाई करने जा रही हो। यही नहीं सुक्खू सरकार आने वाले समय ग्रामीण क्षेत्रों में हर नल पर मीटर लगाने की योजना बना रही है।
Leave A Comment