नाराज पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में किया प्रदर्शन
प्रदेश के पेंशनर आज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। पेंशनरों ने जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन किए और डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिए। शिमला में भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी पेंशनर्स ने जोरदार प्रदर्शन किया।
पेंशनर पेडिंग मेडिकल बिलों का भुगतान करने, जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन के पूरे लाभ देने, संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान व डीए की किस्त देने और जेसीसी बुलाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक बीते जुलाई माह में ऊना में हुई थी, जिसमें सरकार को जेसीसी गठन करने या वार्ता के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया गया था। मगर सरकार ने अब तक जेसीसी का गठन नहीं किया है और न ही पैंशनरों को वार्ता के लिए बुलाया। इसके चलते पेंशनरों में सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है और आज वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए।
आत्मा राम शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने पेंशनरों को जल्द वार्ता के लिए नही बुलाया तो वे सरकार के खिलाफ़ उग्र आंदोलन करेंगे।
Leave A Comment