Echo

एचपीटीडीसी शिमला-दिल्ली रूट पर चलाएगा विशेष वोल्वो बस सेवा

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) शिमला से दिल्ली के लिए विशेष वोल्वो बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है । HPTDC इसी सप्ताह से वोल्वो बस शिमला-दिल्ली रूट पर शुरू होगी।  इस बोल्बो बस में सवारियों को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।  एचपीटीडीसी ने बस के लिए ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल खोल दिया है।

18 सितंबर को होगा बस का ट्रायल
 जानकारी के मुताबिक शुरू होने अभी वोल्वो बस को हफ्ते में तीन दिन (वैकल्पिक दिन) चलाया जाएगा। 18 सितंबर को बस को ट्रायल के तौर पर रूट पर भेजा जाएगा। नवरात्र पर वोल्वो बस को सुचारू रूप से चलाने की योजना है.विभाग ने वोल्वो बस की एडवांस बुकिंग को लेकर वेबसाइट पर जानकारी दे दी है। राज्य पर्यटन विकास निगम ने हिमाचल आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए वोल्वो बस सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया है । 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

शिमला से रात 8.30 बजे विक्ट्री टनल से दिल्ली के लिए चलेगी बस
शिमला से रात साढ़े आठ बजे विक्ट्री टनल से दिल्ली के लिए बस चलेगी। इसी तरह रात नौ बजे नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन से बस शिमला के लिए चलेगी। दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली के बीच सफर करने वाले सैलानियों को एक हजार रुपये प्रति सवारी किराया देना होगा।
ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर 19 सितंबर को दिल्ली से शिमला के लिए वोल्वो में 39 सीटों में से 10 सीटें ब्लॉक की गई हैं। 21 की भी 8 सीटें बुक हैं। एचपीटीडीसी के अधिकारी ने बताया कि इसी हफ्ते से शुरू होने वाली बस में सीटों की एडवांस बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है।

बस में  मिलेगी सवारियों को एडवांस सुविधा
ट्रांसपोर्ट इंचार्ज दीप राम ने बताया कि बस में यात्रियों को पानी, मोबाइल चार्जिंग, एसी, पुश बैक सीट और थाई रेस्ट की सुविधा दी जाएगी। मालरोड स्थित बुकिंग काउंटर के दूरभाष नंबर 0177-2800073 पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। 
बता दें कि कोरोना काल में पर्यटन कारोबार प्रभावित होने के चलते शिमला से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा बंद है। इस बस को बीच-बीच में शिमला से दिल्ली के चलाया गया। पर्यटकों की आमद घटने के कारण मार्च 2023 से बस के संचालन को बंद कर दिया


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment