राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना के लिए सुक्खू सरकार की तारीफ की
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हिमाचल में मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना लागू करने के लिए सुक्खू सरकार की तारीफ की है जिसको पिछले माह हमीरपुर से शुरू किया गया था। राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बारे में पत्र लिखा है। इस पत्र में राहुल गांधी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की बाल पौष्टिक योजना की खूब तारीफ की है।
सीएम सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर से बीते 18 अगस्त को इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया था। शिक्षा विभाग के माध्यम से शुरू की गई इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को हफ्ते में एक बार उबले हुए अंडे और फल दिए जा रहे हैं। ये फल बच्चों की पसंद के मुताबिक लोकल मार्केट से खरीदे जाते हैं। इस योजना के तहत फलों में केला और सेब देने का प्रावधान है। प्रदेश में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के 5.34 लाख बच्चों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। इसके तहत कुल 15181 स्कूल शामिल किए गए हैं। इसके लिए सुक्खू सरकार ने इस साल 12.75 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लोकसभा में एक डेलिगेशन से अपनी मुलाकात का जिक्र किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि हिमाचल सरकार की मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में सहायक होगी। मिड डे मील योजना के साथ चलाई जा रही इस योजना से निश्चय ही बच्चों में पौष्टिकता की कमी दूर होगी। उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना से बच्चों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डाला है और स्कूलों में एनरोलमेंट भी बढ़ी है। इस तरह की योजनाओं से कुपोषण जैसी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है।
राहुल गांधी की तारीफ के बाद सुक्खू सरकार इस योजना का विस्तार करने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार ने महिला व बाल विकास विभाग के माध्यम से एक योजना तैयार की है जिसमें जिसमें गर्भवती महिलाओं, मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली महिलाओं व तीन साल तक के बच्चों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा। बाल विकास विभाग इस योजना को शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लागू करेगा।
Compose
Leave A Comment