सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिदें तुरंत हटाए सरकारः परिषद
विश्व हिंदू परिषद ने शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों पर बल प्रयोग करने की कड़ी निंदा की है। परिषद ने इस अवैध मस्जिद को गिराने की मांग की है। इसके साथ ही प्रदेश में बनी ऐसी अवैध मस्जिदों का कब्जा हटाने की मांग भी परिषद ने की है।
विश्व हिंदू परिषद हिंदू के प्रांत मंत्री तुषार डोगरा ने कहा कि प्रदेश सरकार की शह पर पुलिस द्वारा हिंदू समाज पर किए गए लाठीचार्ज की विश्व हिंदू परिषद कड़ी निंदा व भर्त्सना करता है। उन्होंने कहा कि देश में अपनी बात रखने तथा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन व आंदोलन करने की इजाजत भारत का संविधान देता है। इसके अनुरूप ही हिंदू समाज संजौली में एकत्र होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था। मगर इसे जोर जबरदस्ती दबाने का प्रयास किया गया जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले किसी भी हिंदू भाई या बहन ने किसी प्रकार के धार्मिक सोहद्र को तोड़ने का प्रयास नहीं किया, किसी भी प्रकार से पुलिस व सरकार के विरोध में नारेबाजी नहीं की। यहां केवल जय श्री राम और भारत माता की जय के उद्घोष किया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इन पर डंडे बरसाए। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत माता की जय बोलना गुनाह हो गया है, जिसकी सजा किसी की टांग तोड़कर और सिर फोड़कर दी। पुलिस इतनी बर्बर थी कि यहां न औरतों न ही बच्चों का लिहाज किया गया।
मस्जिद गिराना होनी चाहिए थी प्राथमिकता
तुषार डोगरा ने कहा कि अवैध तरीके से बनी मस्जिद गिराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए थी, न कि हिंदुओं पर लाठीचार्ज व डंडे बरसाने की। हिमाचल प्रदेश की 95% से अधिक आबादी हिंदू बहुल है और हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। इस देवभूमि को दानव भूमि के रूप में परिवर्तित करने वाले व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना वेरिफिकेशन के प्रदेश के अलग-अलग स्थान में निवास कर रहे हैं। ये लोग साधुओं के भेष में गलत कार्यों, गो तस्करी आदि को अंजाम देते है और बहन-बेटियों को भगाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बिना वेरिफिकेशन के बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करने वालों के साथ खड़ी
तुषार डोगरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करने वाली प्रत्येक संस्था, सभी हिंदुओं के साथ खड़ी है व आंदोलन का समर्थन करती है तथा हिंदू समाज के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी कदम उठाने के लिए कटिबद्ध है। विश्व हिंदू परिषद ने इस विषय को लेकर सारे प्रदेश में देवभूमि संघर्ष समिति के माध्यम से सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है ताकि हिमाचल प्रदेश के वातावरण को शांत रखा जा सके । उन्होंने कहा कि हम कानून का सम्मान करते हैं, लेकिन केवल हिंदुओं को कमजोर समझना एक गलत नॉरेटिव्स सेट हो चुका है , इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए। हिंदू सहनशील है, मगर कमजोर नहीं।
प्रदेश में कई जगह किया गया है अवैध कब्जा
तुषार डोगरा ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग स्थान में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण मंडी लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा कर मस्जिद का निर्माण करने का है। इसी प्रकार के प्रदेश के अलग-अलग स्थान के ऊपर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, सरकार तुरंत प्रभाव से इन अवैध कब्जों को तुरंत तोड़े। विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि प्रदेश में सरकारी जमीन पर ऐसे कब्जे को तुरंत प्रभाव से खाली करवाया जाए।
Leave A Comment