Echo

आर्थिक संकट जरूर, दिवालियापन जैसे हालात नहीः हर्षवर्धन चौहान


उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यह सही है कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट के दौर से जूझ रहा है, परन्तु प्रदेश में दिवालियापन जैसी कोई स्थिति नही है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर सैलरी दी जा रही है। प्रदेश में सभी विभागो में विकास कार्यो के लिए फंड दिए जा रहे है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आर्थिक बंदिशें जरूर है। ये आर्थिक बंदिशें इस बजह से भी है कि केंद्र से GST  कंपंसेशन की जो 5000 करोड़  की हिस्सेदारी मिलती थी, वो जून 2022 से बंद है। इसके अलावा 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशें के अनुसार हिमाचल को मिलने वाली रेवेन्यू डेफिजिट ग्रांट पिछले साल 8000 करोड़  रुपए से घटकर 6000 करोड़ कर दी गई है और अगले साल यह 3500 करोड़  रुपए कर दी जाएगी। इसकी वजह से भी आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने संसाधन जुटाने के लिए  कदम उठाए है। सरकार फालतू खर्चो में कटौती कर रही है और प्रदेश के विकास को गति प्रदान कर रही है।
 




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment