हिमाचल पुलिस ने जासूसी नहीं की, हो सकता है ईडी-सीबीआई कर रही होः सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल पुलिस किसी की भी जासूसी नहीं कर रही और न ही किसी के फोन टैप कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ईडी और सीबीआई ही यह कर रही हो।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उनके सरकारी आवास की ड्रोन से जासूसी के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर मसला है। इसलिए इसकी जांच होगी। इसके लिए वह ईडी-सीबीआई को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सनसनी फैलाने की आदत पड़ गई है। इसलिए वह झूठ बोल रहे है। सरकार किसी भी नेता की ड्रोन से निगरानी नहीं करवा रही।
सरकारी आवास की ड्रोन उड़ाकर की जा रही जासूसी
दरअसल सदन में प्रश्नकाल से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत यह मसला उठाया था। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि रामचंद्रा चौक के पास उनके सरकारी आवास, उनके खिड़की दरवाजों और गाड़ियों की ड्रोन से जासूसी की जा रही है। पिछले 6-7 दिन से उनके रामचंद्र चौक स्थित सरकारी आवास के बाहर ड्रोन उड़ रहा ।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां एसपी रेजिडेंस से ड्रोन उड़ाया जा रहा है। यह कौन सा तरीका है। उन्होंने अधिकारियों को अपनी सीमाओं में रहने की सलाह देते हुए कहा कि वे अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले हिमाचल में राजनीतिक अस्थिरता के समय भी उनके घर के बाहर सादी वर्दी में पुलिस कर्मी फोटो और वीडियो बनाते थे। नेता प्रतिपक्ष ने फोन भी टेप करने के भी आरोप लगाए।
Leave A Comment