मुख्यमंत्री, मंत्री, सीपीएस, चेयरमैन दो माह तक नही लेंगे वेतन-भत्ते
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में प्रदेश की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और बोर्डों व निगमों के चेयरमैन के साथ दो माह के वेतन भत्ते छोड़ने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि वह मंत्रियों, सीपीएस, चेयरमैन के साथ दो माह तक वेतन भत्ते नहीं लेंगे। उन्होंने सभी विधायकों से भी ऐसा आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से भी कहा कि जैसे ही प्रदेश में आर्थिक हालात ठीक होंगे, उनका डीए और एरियर भी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि वह खुद कर्मचारी के बेटे हैं और इसलिए उन्होंने सता में आते ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने का फैसला लिया।
कार्मिशियल बिजली पर सब्सिडी खत्म
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खराब वित्तीय हालातों से निपटने के लिए कड़े फैसलों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते दिन ही कार्मिशियल बिजली पर सब्सिडी खत्म करने का फैसला लिया है। सरकार आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
Leave A Comment