Echo

सरकार सदन में विपक्ष के उठाए जाने वाले हर मुद्दे का देगी माकूल जवाबः सीएम सुक्खू

हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज मंगलवार से हो गया है। विधानसभा सत्र को लेकर सता पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक आज सुबह सत्र शुरू होने से पहले हुई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदन में भाजपा द्वारा उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों का जवाब देने की रणनीति तैयार की गई। विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि  विधानसभा का यह सबसे बड़ा मानसून सत्र है। सरकार सदन में बीजेपी द्वारा उठाए जाने वाले सभी मुद्दों को लेकर तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को सदन में जनता, कर्मचारी, किसानों, युवाओं और रोजगार से जुड़े मुद्दों को सार्थक चर्चा के लिए लाना चाहिए। लेकिन विपक्ष खबर में रहने के लिए वॉकआउट न करें, इससे कुछ भी हल नहीं होने वाला। विधानसभा में मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो, इसलिए ही दस दिन का सत्र रखा गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की है, चाहे तो उस पर भी सदन में चर्चा कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर तर्क और तथ्यों के साथ मुद्दों को सदन में लाएंगे तो सरकार उनका पूरा जवाब देगी। 




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment