Echo

25 अगस्त को होगी कैबिनेट मीटिंग, कई बड़े फैसले होने की संभावना

हिमाचल कैबिनेट की बैठक रविवार 25 अगस्त को होने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में  शिमला में होने जा रही इस बैठक में कई अहम फैसले होने की संभावना है।
इस बैठक के एक दिन बाद यानी 27 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इसमें मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा होगी। कैबिनेट कर्मचारियों-पेंशनरों के लंबित एरियर और महंगाई भत्ते को लेकर भी चर्चा कर सकती है। कर्मचारी अपने लंबित वित्तीय लाभों की मांग को लेकर आंदोलन करने के मूड में है। ऐसे में सरकार इस बैठक में इसको लेकर भी कोई फैसला ले सकती है। वहीं प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होने के साथ ही सरकार  प्रभावितों के लिए राहत पैकेज का ऐलान भी कर सकती है। इसके अलावा इस बैठक में कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की भी मंजूरी मिल  सकती है।
 
 





Share:
Share:
Comment
Leave A Comment