Echo

सोलन महापौर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, बीजेपी ने सरकार को घेरा


सोलन नगर निगम महापौर चुनावों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। इसके बाद प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि जब मामला सर्वोच्च न्यायालय में था, तो सरकार को इस तरह चुनाव घोषित नहीं करने चाहिए थे। बिंदल ने कहा कि इस प्रक्रिया से केवल मात्र सरकार एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाना चाहती है। तभी महापौर के चुनावों को लेकर  इस प्रकार का चक्रव्यूह रचा गया था। उन्होंने सवाल किया कि क्या महापौर चुनाव में वोट दिखाना चुने हुए व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं है ? उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगर निगम  के महापौर चुनाव में डाले जाने वाले वोट को संबंधित पार्टी के एजेंट को दिखाने वाले नियम को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया गया है।
 




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment