Echo

कंडाघाट अस्पताल का निमार्ण कार्य दोबारा शुरू होगाः सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि कंडाघाट अस्पताल के निर्माण कार्य को सरकार दोबारा शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने देर शाम सोलन से वापिस लौटते हुए कंडाघाट में निर्माणाधीन अस्पताल के भवन और खेल मैदान का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि 50 बिस्तर वाले कंडाघाट अस्पताल का निर्माण 14 करोड़ रुपये की लागत से पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था, लेकिन जयराम सरकार ने इसका निर्माण कार्य को रोक दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन का निर्माण सरकार कार्य पुनः आरम्भ करेगी जिसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने खेल मैदान चौड़ा करने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजने के आदेश दिए। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment