Echo

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

सद्भावना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी को राष्ट्र आधुनिक भारत निर्माता के रूप में जानता है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई दूरदर्शी निर्णय लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान वह एनएसयूआई के अध्यक्ष थे और एनएसयूआई की मांग पर राजीव गांधी ने मताधिकार की आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की, ताकि देश का युवा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सके। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment