Echo

लड़की बोली, मानसिक तनाव व बहकावे में आकर विधायक हंसराज के खिलाफ लगाए झूठे आरोप

 
चुराह के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ लड़की द्वारा पुलिस में केस दर्ज कराने के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस में शिकायत कराने वाली लड़की ने हंसराज के खिलाफ लगाए आरोपों से साफ इनकार किया है। लड़की अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें लड़की ने कहा है कि उन्होंने मानसिक तनाव, गलतफहमी और बहकावे में आकर विधायक के खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए। इसके बाद कुछ स्वार्थी कांग्रेस नेता विधायक हंसराज व मेरे परिवार की छवि खराब करने के मकसद से सोशल मीडिया व मीडिया में इस मामले को बेवजह उछाल रहे हैं।
लड़की के मुताबिक उन्होंने 9 अगस्त को विधायक  हंसराज के खिलाफ महिला थाना चंबा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि इसके बाद 16 अगस्त को कोर्ट में दिए बयानों में लड़की ने अपने सारे आरोप वापस लिए थे। लड़की के मुताबिक उन्होंने कोर्ट में बिना किसी दबाव के बयान दर्ज कराए थे कि  उनके द्वारा विधायक हंसराज पर लगाए गए आरोप निराधार है। मानसिक तनाव व गलतफहमी और दूसरों के बहकावे में आकर दर्ज कराई शिकायत में लगे आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है।
 
छवि खराब करने के लिए किया जा रहा दुष्प्रचार
लड़की ने कहा है कि चुराह कांग्रेस के कुछ नेताओं और अन्यों द्वारा स्वार्थ के चलते उनके व विधायक हंसराज के खिलाफ सोशल मीडिया और मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है। लड़की ने कहा है कि उनके पिता बीजेपी बूथ अध्यक्ष है और इनके पिता की विधायक के साथ मित्रता और परिवारिक संबंध भी है। ऐसे में जान बूझकर बीजेपी,  विधायक हंसराज की छवि  खराब  करने के लिए बिना तथ्यों के झूठी खबरें फैलाई जा रही है।  लड़की ने साफ कहा है कि  उनका परिवार हमेशा विधायक हंसराज व बीजेपी के साथ है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह का दुष्प्रचार व खबरें सोशल मीडिया व मीडिया में न फैलाएं। 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment