Echo

इंस्टीट्यूट की इंस्पेक्शन करने आए पंजाब के दो प्रोफेसर 3.5 लाख के साथ अरेस्ट

विजिलेंस ने कांगड़ा जिला में पंजाब के दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 3.5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। विजिलेंस के मुताबिक इन दोनों प्रोफसरों ने कांगड़ा जिला में एक विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का निरीक्षण किया था। ऐसी आशंका है कि यह पैसा निरीक्षण की रिपोर्ट में संस्थान को अनुचित लाभ पहुंचाने की एवज में लिया गया था।
 
विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक बीती शाम गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने कांगड़ा के रक्कड़ पुलिस थाना के तहत पंजाब नंबर की एक क्रेटा कार को पकड़ा। इसमें दो लोग सवार थे। इनके पास 3.5 लाख की राशि थी। इस राशि के सोर्स के बारे में जब इन दोनों से पूछा गया तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। विजिलेंस को जानकारी मिली है कि इन दोनों प्रोफेसरों ने हाल ही में पालमपुर क्षेत्र के एक विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का निरीक्षण किया था। इस कार्य के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा इनको प्रतिनियुक्त किया गया था। आशंका है कि दोनों ने अवैध लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित संस्थान से अनुचित लाभ लिया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश चावला, निवासी न्यू फ्लैट्स जीएसएस कॉम्प्लेक्स कॉलोनी फरीदकोट, पंजाब और पुनीत कुमार निवासी केसी रोड कॉलोनी, जिला बरनाला पंजाब के तौर पर हुई है। विजिलेंस के अनुसार ये दोनों पंजाब की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर कार्यरत थे। दोनों के खिलाफ विजिलेंस के धर्मशाला थाना में भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment