बल्क ड्रग पार्क में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 करोड़ जारीः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऊना जिले के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क में अवसंरचना विकास के लिए 50 करोड़ रुपये जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की समीक्षा बैठकते दौरान कहा कि सरकार बल्क ड्रग पार्क का समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करेगी। उन्होंने निर्माण से संबंधित सभी विभागों और एजेंसियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना में स्थल विकास, सड़कें, डिस्चार्ज ट्रीटमैंट संयंत्र, भाप उत्पादन, डक्टिंग सहित विभिन्न संरचनाओं का विकास कार्य किया जाना है।
Leave A Comment